केमरी में एक साथ उठी 6 अर्थी सबकी आंखें हुई नम, क्षेत्र में दौड़ी शोक लहर
करेड़ा (भीलवाड़ा,राजस्थान/ राजकुमार गोयल) करेड़ा थाना क्षेत्र के कैमरी गांव में खदान धंसने से एक ही गांव के 6 लोगों की हुई मौत अर्थी पहुंची गांव रो पड़े हर व्यक्ति नम हुई आंखें बुधवार को लाछुड़ा आसींद में अवैध खदान ढह गई खदान में मजदूरी कर रहे हैं तीन युवतियों सहित सात मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई थी एक ही गांव के 6 मजदूरों के शव गांव केमरी में पहुंचा तो हर व्यक्तियों की आंखें नम हो गई सभी शव का एक साथ जलाया गया
बुधवार दोपहर हुए हादसे में सातों शव को रेस्क्यू कर प्रशासन द्वारा मलबे से बाहर निकाले गए देर रात करेड़ा सामुदायिक अस्पताल के शव मोर्चरी रखा गया गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कर ट्रैक्टर ट्रॉली में सभी शव को रखकर पैतृक गांव ले जाया गया शव को देख कर परिवार के परिजन व ग्राम वासियों दहाड़ दहाड़ कर रोने लगे मांडल विधायक रामलाल जाट ने परिवार में ग्राम वासियों को धीरज धरने वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहकर सबको ढांढस बंधाया ग्राम वासियों ने बताया कि हमारे जीवन काल में हमने 6 अर्थी एक साथ पहले कभी नहीं देखी आज यह देख कर बड़ा अफसोस हो रहा है
पेट व परिवार पालने की मजबूरी में दूरदराज सत्य मजदूरी करने पर मजबूर थे
कोरोना का असर लाछुड़ा में हुए हादसे में भी नजर आया है खतरे की इस खदान में हादसों का अंदेशा आसपास के गांव के श्रमिकों को था इसलिए उन्होंने यहां काम करने से मना कर दिया खदान मालिक ने लालच में कैमरे के श्रमिकों को मौत के मुंह में डाला कोरोना के कारण लॉकडाउन से टूटी आर्थिक हालत के कारण केमरी श्रमिक 250- से 300 तक मजदूरी में खदान में काम के लिए तैयार हो गए इसी मजबूरी में उन्हें मौत की नींद सुला दिया
इन 7 लोगों की हुई मौत:- कन्हैया लाल भील, गणेश भील, प्रहलाद भाट, हिंगलाज भाट, मीना पुत्री हजारी, मीना पुत्री भागु राम
इस दौरान मांडल विधायक रामलाल जाट करेड़ा एसडीएम महिपाल सिंह करेड़ा तहसीलदार हरेंद्र सिंह आसींद सीईओ रोहित मीणा करेड़ा थाना पप्रभारी सुरेंद्र गोदारा ने मृतक परिवार जनों को सांत्वना दी