बजरी माफिया के हौसले बुलंद,नहीं थम रहा दौलपुरा नाके पर अवैध बजरी दोहन
भीलवाड़ा जिले के दोलपुरा नाके पर खनिज विभाग व प्रशासन की लापरवाही व मिलीभगत के चलते कारोही थाना क्षेत्र के दोलपुरा नाके पर बजरी माफियाओं द्वारा ग्रामवासी द्वारा बार-बार शिकायत करने पर भी अवैध बजरी दोहन नहीं रुक रहा है जबकि इस अवैध बजरी दोहन से गांव के श्मशान वह सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए एनीकट को भी नुकसान पहुंच रहा है पूर्व में ग्राम वासियों द्वारा कई बार उक्त अवैध बजरी दोहन से परेशान हो कर शिकायतें दर्ज करवाई थी लेकिन प्रशासन की मिलीभगत के चलते गांव वालों द्वारा जब भी शिकायत की गई कुछ दिनों तक बजरी दोहन रोक दिया जाता है लेकिन उचित ठोस कार्यवाही नहीं होने से बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं तथा बजरी दोहन धड़ल्ले से वापस चालू कर दिया जाता है जिससे नदी का प्राकृतिक स्वरूप को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है इससे ग्राम वासियों में भारी रोष व्याप्त है , ग्रामीणों ने बताया की बजरी माफियाओ द्वारा गांव के एक मात्र श्मशान को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे वहां कभी भी कोई भी दुर्घटना गठित हो सकती हैं, ग्राम वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध बजरी दोहन की रोकथाम स्थाई तौर पर की जावे,वही ग्रामीणों ने बताया की इस कोई ध्यान नही दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
- रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा