प्राचीन गंगा मंदिर के सामने लगे कूड़े के ढेर, श्रद्धालुओं - आमजन हो रहे परेशान
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम ज₹जैन) ड़ीग कस्बे की वार्ड 26 रैगर मोहल्ला में स्थित प्राचीन गंगा मंदिर के सामने लगे कूड़े के ढेर और गंदगी से श्रद्धालुओं के साथ आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मंदिर की देखभाल करने वाले के साथ स्थानीय नागरिकों द्धारा कई बार पालिका प्रशासन व स्थानीय पार्षद से इसकी शिकायत की जा चुकी है। बावजूद इसके आज तक इस समस्या का निदान नहीं हो पाया है। मंदिर की देखभाल करने वाले पुरुषोत्तम ने बताया कि वार्ड नंबर 26 के रैगर मोहल्ला में गंगा जी का प्राचीन मंदिर है जिससे रैगर समाज सहित बड़ी संख्या में लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।
मंदिर के सामने कूड़े का ढेर लगा रहता है जिस पर सूअर घूमते रहते हैं जिसके चलते मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि यह आम रास्ता है ।जहां से आमजन को निकलने में भारी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि इस समस्या बाबत पालिका प्रशासन के साथ स्थानीय पार्षद से भी कई बार शिकायत की गई है। लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा इस समस्या का निदान आज तक नहीं किया गया है।
- यादराम (सफाई निरीक्षक नगर पालिका डीग) का कहना है कि :-सोमवार को मंदिर के सामने पड़े कूड़े के ढेरों को साफ करा दिया जाएगा साथ ही आगे से इस स्थान पर दिन में दो बार सफाई कराई जाएगी।