कीचड़ से भरी सड़क पर चलने को मजबूर नौनिहाल, नाली के अभाव से सड़क पर भरा गंदा पानी
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) वल्लभनगर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत वल्लभनगर में पुराना बस स्टैंड के पास स्थित उदासीन अखाड़ा से लेकर अंबेडकर छात्रावास भवन तक सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला सीवरेज का गंदा पानी रोड पर जमा हो रहा है सड़क पर गंदा पानी और कीचड़ होने के कारण ग्राम वासियों के साथ स्कूली छात्रों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही कई वाहनों के फिसलने से राहगीर चोटिल हो गए हैं ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी कई बार समस्या का समाधान करवाने की मांग की गई इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा 2006 में सीसी रोड का निर्माण किया गया इसके बाद उदासीन अखाड़ा से लेकर अंबेडकर भवन छात्रावास तक सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क स्वीकृत की गई लेकिन अभी तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं करवाया गया इस समस्या से निजात पाने के लिए मोहल्ले वासियों ने प्रशासन गांवों के संग शिविर में भी वल्लभनगर एसडीएम को शिकायत दर्ज करवाई।