किशोरपुरा में राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा का सर्व समाज ने किया नागरिक अभिनंदन
झुंझुनू (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशोरपुरा में शनिवार को राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा का सर्व समाज के द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। सरपंच मोहनलाल सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा रहे। विशिष्ट अतिथि ककराना के पूर्व सरपंच शीशराम खटाना, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर कसाना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मोहनलाल सैनी द्वारा की गई। सरपंच सैनी ने बताया कि किशोरपुरा गांव में पानी की समस्या को लेकर मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा चिंतित थे उन्होंने गांव में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत 3 करोड़ 80 लाख रुपए का बजट किशोरपुरा पंचायत को दिया। जिसको लेकर किशोरपुरा के सर्व समाज ने मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा का नागरिक अभिनंदन किया। मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा का राजेश चावड़ा,जेपी खटाना, सवाई सिंह सैनी, सरवण मल, पूर्व उप सरपंच मदन लाल सैनी, गोकल खटाना, गोविंदा राम खटाना, मोहनलाल कुमावत, पूर्व पंच सागरमल कुमावत, राधेश्याम कुमावत, महेश मास्टर, रोहतास सैनी, पूर्व पंच भागीरथ मल सैनी, चोखाराम सैनी, भजनलाल, शिंभू दयाल सैनी, आदि ने मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा का साफा पहनाकर व फूलमालाओं द्वारा भव्य स्वागत किया । मंत्री गुढा ने संबोधित करते हुए कहा कि किशोरपुरा के घर घर में शीघ्र ही पानी पहुंचेगा। सरपंच मोहनलाल सैनी ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।