किशोरपुरा में महिलाओं एवं युवाओं ने बडे उत्साह के साथ लगवाए कोरोना के टिके
चंवरा (झुंझुनु,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी क्षेत्र के ग्राम किशोरपुरा में गुरुवार को कोरोना की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाने के लिए युवा एवं महिला की भीड़ सुबह 7:00 बजे ही लगने लग गई कोरोना सेंटर पर मात्र 220 डोज ही उपलब्ध थी। जबकि टीके लगवाने वालों की भीड़ 500 से ऊपर पहुंच गई। युवा नेता जेपी खटाना,सरपंच मोहन लाल सैनी, पूर्व कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश खटाना एवं लीलाराम खटाना, सधीर मीणा सहित सभी लोगों ने प्रशासन से टिको की पूर्ति करवाने की मांग की है। राजेश खटाणा ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा जिसके बाद हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद सैनी मौके पर आकर लोगों से समझाईश कर शांति व्यवस्था बनाई। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत, शक्ति सिंह मीणा, एएनएम बबीता मीणा,दीपचन्द सैनी,किशन सिंह, विनोद कुमार मास्टर,सुमेर गुर्जर, महेश कुमार सोदागर,मोती धाबाई सहित कई लोग मौजूद रहे।