मकराना में नगर परिषद के सफाई कर्मचारी 10 सूत्री मांगों को लेकर बैठे धरने पर, शहर की सफाई व्यवस्था हुई प्रभावित
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना नगर परिषद सफाई कर्मचारी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद कार्यालय के बाहर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले धरने पर बैठ गए। जिससे अब शहर की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। कई जगह शहर में सफाई व्यवस्था का हाल बेहाल हो गया है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष पूरणमल धारू ने बताया कि नगर परिषद सभापति, आयुक्त, उपसभापति को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी सफाई कर्मचारियों की दस जायज मांगे नहीं मांगी गई। जिसके बाद उन्होंने तंग आकर धरने का रुख अपनाना पड़ा। मजदूर संघ शाखा मकराना के उपाध्यक्ष अशोक चावरिया ने बताया कि नगर परिषद मकराना के सफाई कर्मचारी अपनी जगह जहां जरूरत है, वहां पर अपनी ड्यूटी मन लगाकर करते हैं। कोरोना जैसे काल में भी सफाई कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी वफादारी के साथ की है। फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी जा रही है। जिसके बाद हम धरने पर बैठे हैं और जब तक मांगे नहीं मानी जाती हैं तब तक धरना निरंतर जारी रहेगा। वही अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष कैलाश घारू ने कहा कि कुछ सफाई कर्मचारियों को 9, 18 व 27 का जंप नहीं दिया गया, उनको इसका लाभ दिया जाए। कर्मचारियों ने इस बात को लेकर बार बार अवगत करवाया। साथ ही मृत सफाई कर्मचारियों का एमपीएस खाते में नहीं आया है और रिटायर सफाई कर्मचारी का पिछले 15 साल से एनपीएस खाते में नहीं पहुंचा है। सफाई कर्मचारियों का एमपीएस दिया जाए। धरना स्थल को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा मकराना के संयोजक ओमप्रकाश व नानूराम धारू आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान हुकमाराम, गोमाराम, कानाराम सहित महिला सफाई कर्मचारी धरने पर डटे रहे। हालांकि स्वास्थ्य निरीक्षण देवेन्द्र सिंह ने सफाई कार्मिकों को सफाई सुचारू रखने हेतु निवेदन किया लेकिन कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे।