नेहरू युवा केन्द्र ने फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया आयोजन

Aug 28, 2021 - 20:52
 0
नेहरू युवा केन्द्र ने फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया आयोजन

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) चित्तौड़गढ़ रोड़ स्थित सुखाडिया स्टेडियम में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया  ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत कराई। नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा के तत्वावधान में शनिवार को मुख्य अतिथि सुभाष बहेड़िया, नेहरू युवा केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ भुवनेश जैन की अध्यक्षता व राज्य निर्देशक पवन अमरावत, व राजस्थान राज्य स्काउट गाइड के सचिव प्रेम शंकर जोशी, के विशिष्ट आतिथ्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया, इस दौरान जिला अधिकारी सुमित यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।सांसद बहेड़िया ने शपथ दिलाते हुए फिटनेस को दिनचर्या में शामिल करने के लिए सभी को प्रेरित किया। कहा कि भारत का हर नागरिक फिट रहे तो स्वाभाविक रूप से व्यवहार व शारिरिक रूप  में सकारात्मक परिवर्तन होगा ,बस जरूरत है आधे घण्टे योग करने की, नेहरू युवा केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक जैन ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी। इसी मिशन के तहत 13 अगस्त से 2 अक्तूबर 2021 तक फिट इंडिया फ्रीडम रन - 2 का आयोजन किया जा रहा है। निदेशक पवन अमरावत ने अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ़ॉर रन की जानकारी देते हुए यूवाओं प्रेरित किया, इस दौरान नेटबाल संघ के केशर सिंह, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से आई एस ए मैनेजर दिनेश धाकड़,, नेहरू युवा केन्द्र से जगदीश शर्मा ,राधेश्याम जाट, सांवर मल जाट, सुनील भाटी, जितेन्द्र सिंह राजपूत सहित कई युवाओं ने भाग लिया।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................