हलेड़ स्टाफ़ ने पेश की अनूठी मिसाल, स्कूल को भेंट किए 31 लोहे के फ़र्निचर
गुरला (भीलवाड़ा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय हलेड़ के सभी स्टाफ़ सदस्यों ने मिलकर अनूठी मिसाल पेश की । स्टाफ़ सचिव शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमावत ने बताया की 31अगस्त को होने वाली डी एल एड परीक्षा में विद्यालय में फ़र्निचर की कमी को पूरा करने के लिए छात्र हित में प्रधानाचार्य मोहिनी खटिक व सभी स्टाफ़ सदस्यों रमेश कुमार पारीक कमलेश कुमारी मीणा गिरिजा व्यास मुकेश कुमार काबरा शुभा जैन शकुन्तला शर्मा सत्यनारायण मारू कालु सिंह सोलंकी, अनिल वासवानी सुमन बूलिया सीमा सेठिया लीला हेड़ा संगीता पँवार सुनील कुमार अजमेरा हंसराज व्यास महावीर प्रसाद शर्मा ने स्टाफ़ क्लब की मीटिंग में निर्णय ले कर सभी ने मिलकर 40,000 रुपये की लागत सेl लोहे के 31 टेबल कुर्सी के सेट बनवा कर विध्यालय को अर्पित किये । इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि बालुलाल आचार्य एसएमसी सदस्य राधेश्यम शर्मा नन्द सिंह माधव जाट व ग्रामीण जन उपस्थित थे व सभी ने विध्यालय स्टाफ़ द्वारा किये गये सहायोंग के लिये बधाई दी ।