स्थाई अदालत से मिला परीक्षा से वंचित छात्रा को न्याय
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करती है वही शिल्पा मंडोवरा जो एलएलबी थर्ड ईयर की विद्यार्थी है वह परीक्षा में बैठने से वंचित कर लॉ कॉलेज भीलवाड़ा द्वारा उसके भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश कर मानसिक रुप से परेशान कर प्रवेश व परीक्षा फार्म नहीं लेने से मंडोवरा ने परेशान होकर एडवोकेट आजाद शर्मा से संपर्क किया और उन्हें वकील बनाकर अपना परिवाद स्थाई लोक अदालत में पेश किया जिसमें न्यायालय ने प्राचार्य आचार्य लो कॉलेज भीलवाड़ा कुलपति महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर को तलब किया व शुक्रवार को आजाद शर्मा की पैरवी पर शिल्पा मंडोवरा के पक्ष में फैसला सुनाते हुए लिखा कि प्रार्थी को एलएलबी थर्ड ईयर की परीक्षा में प्रवेश व परीक्षा फार्म जमा कर इसी सत्र में एलएलबी तृतीय वर्ष की परीक्षा दिलाई जाए व फार्मजमा कर आगे अग्रेसित किया जाए।