पंचायत समिति की टेंडर प्रक्रिया फेल,निजी चहेतो को लाभ पहुंचाने के लिए नियम कायदे धरे ताक पर, धांधली को लेकर उपखंड अधिकारी को दी शिकायत
लक्ष्मणगढ़ से भ्रष्टाचारता को मिटा कर ही दम लूंगा :-मोहन महावल
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान गिर्राज प्रसाद सोलंकी) प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में टेंडर प्रक्रिया को लेकर के बोली सूचना की विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें स्टेशनरी सामग्री , फोटोस्टेट कार्य, टेंट सामग्री, कंप्यूटर सिस्टम, कंप्यूटर प्रिंटर मेंटेनेंस एवं हड्डी ठेका सहित टेंडर प्रक्रिया को लेकर के पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के विकास अधिकारी दिनेश शर्मा द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई जो कि 19अगस्त को दी गई जिस की विज्ञप्ति 26 अगस्त के दैनिक भास्कर अलवर में प्रकाशित की गई। पर प्रकाशन के पश्चात जब आमजन ने टेंडर प्रक्रिया को पढ़ा देखा तो लोग शिकायत करते नजर आए। टेंडर प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले लोगों का यह कहना था की टेंडर प्रक्रिया की निविदा 15 दिन पूर्व निकाली जाती है पर अपने निजी चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए एक दिन पूर्व ही अखबार में निकाला दूसरा दिन टेंडर प्रक्रिया जारी, ऐसे में व्यक्ति कैसे अपने कागजोंतो की प्रक्रिया को पूरा कर पाएगा टेंडर प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले व्यक्ति के लिए कम से कम 15 दिन का तो समय मिलना चाहिए इन लोगों ने अपने निजी चहेते को लाभ पहुंचाने के लिए प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा लगे कर्मचारी दीपेंद्र पाराशर व उनके परिवार जन को लाभ की भावना रखते हुए उन्हीं के पेपर में विज्ञप्ति जारी करवाई वही लोग टेंडर प्रक्रिया में सम्मिलित हो रहे थे उन्हीं की सोची समझी साजिश के द्वारा 1 दिन पूर्व विज्ञप्ति पेपर में निकाली गई केंद्र संख्या में सम्मिलित होने वाले लोगों को गुमराह करते रहे विकास अधिकारी कहते हैं ऑनलाइन प्रक्रिया है जबकि संपूर्ण जानकारी जल्दी गई तो प्रक्रिया ऑफलाइन थी ऐसे में आमजन को गुमराह में रखा प्रक्रिया में जब शामिल होने वाले लोगों की संख्या लगभग 7,8 हुई तो विकास अधिकारी जी खींच खाने लगे और टेंडर में सम्मिलित होने वाले लोगों को अपने केबिन तक में घुसने नहीं दिया समय नहीं है बात नहीं करेंगे इस तरह की वार्तालाप होने लगी और एक महिला कर्मचारी के द्वारा टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने वाले लोगों को रोका गया महिला कर्मचारी के द्वारा भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और विकास अधिकारी के द्वारा भी लोगों को अपशब्द कहते हुए गुमराह करते रहे उनकी कार्यशैली और व्यवहार से नाखुश होते हुए टेंडर प्रक्रिया के सभी लोग उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश होकर के शिकायत दर्ज कराई ।
उपखंड अधिकारी को बताया गया कि कल ही निविदा निकाली है आज टेंडर प्रक्रिया जारी है 1 दिन में क्या कर सकते हैं ऐसे में कम से कम 15 दिन का समय तो मिले और टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर आगामी डेट रखें और हम विकास अधिकारी के कार्य शैली और व्यवहार से संतुष्ट नहीं है वहां पर कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा कर्मचारी दीपेंद्र पाराशर है वह भी विकास अधिकारी के साथ बढ़ चढ़कर हम से वार्तालाप करने लगा जिसकी शिकायत विकास अधिकारी को भी की गई कि यह किस तरह वार्तालाप कर रहा है आपने कर्मचारियों को इतनी छूट कब से दे रखी है इस तरह की शिकायत दर्ज कराते हुए उपखंड अधिकारी को टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया गया।
कमल जैन लक्ष्मणगढ़ का कहना है कि:-हम टेंडर प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए पंचायत समिति परिसर में पहुंचे हैं और विकास अधिकारी जी के कार्यशैली व्यवहार से हम संतुष्ट नहीं है 1 दिन पूर्व विज्ञप्ति पेपर में निकालना दूसरे दिन टेंडर प्रक्रिया जारी करना यह नियम के विरुद्ध है
राजेश गुलाटी लक्ष्मणगढ़ का कहना है कि:- विकास अधिकारी अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के चक्कर में हमारे लिफाफे पर नोट डाल रहा है हमारा लिफाफा खोल कर भी नहीं देखा गया नाही उनका व्यवहार सही है जिसकी शिकायत निविदा दाताओं के द्वारा हमने उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ को दी गई।
उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ का कहना है कि:- निविदा प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी लोगों ने मिलकर के मुझे ज्ञापन दिया गया है और अब मैंने विकास अधिकारी लक्ष्मणगढ़ से वार्तालाप करके निविदा प्रक्रिया में आगामी दिनांक रखने की बात कहते हुए नियम कायदे को ध्यान में रखते हुए टेंडर प्रक्रिया जारी करने की बात कही है