विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के लिए किया जागरूक
मकराना (नागौर/ मोहम्मद शहजाद)। विधानसभा आम चुनाव 2023 को देखते हुए मकराना के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम जेपी बैरवा के निर्देश पर चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर मतदान के प्रति जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमे राजकीय व निजी विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी सहित आमजन ने भाग लेकर रंग बिरंगी रंगोली बनाकर मतदान के महत्व की जानकारी दी। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार सुबह स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें सम्राट सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा बनाई गई रंगोली प्रथम स्थान पर रही, राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं दूसरे स्थान पर रही,
जबकि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं तृतीय स्थान पर रही। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय, उपखंड के ग्राम इंदोखा सहित अन्य स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान स्वीप टीम में शामिल दीपक कुमार शुक्ला, अनिल कुमार भाटी, अब्दुल रऊफ, नवरत्न देव सहित अन्य ने रंगोलियों का निरीक्षण किया।