स्नातक भाग प्रथम वर्ष की आनलाईन प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त
अलवर (राजस्थान) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थानागाजी में सत्र 2021-22 के लिए आनलाईन प्रवेश आवेदन प्रक्रिया जारी है। महाविद्यालय के आनलाईन यूजी नोडल अधिकारी यू जी डा आर के स्वामी ने बताया कि महाविद्यालय में कला संकाय में 400सीट, विज्ञान संकाय गणित व जीवविज्ञान में 88-88 सीटों के लिए आनलाईन प्रवेश आवेदन मांगे गए हैं।अब तक कला संकाय में 560, गणित में 111 व जीवविज्ञान में 157आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31अगस्त 2021 है। जो अभ्यर्थी आनलाईन प्रवेश आवेदन करना चाहते हैं वे अन्तिम तिथि का इन्तजार न कर अतिशीघ्र आवेदन करें। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनिल कुमार जैन ने बताया कि स्नातक भाग द्वितीय व तृतीय वर्ष के वे विद्यार्थी जिन्हें महाविद्यालय द्वारा प्रमोट कर दिया गया था परन्तु अभी तक फीस जमा नहीं करवा सके हैं वे भी 31 अगस्त तक ई-मित्र पर फीस जमा करवा कर महाविद्यालय में अपना प्रवेश सुनिश्चित करें। प्रवेश से संबंधित कोई समस्या हो नोडल अधिकारी से संपर्क कर समाधान कर सकते हैं।