भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बानसूर का वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न

Aug 28, 2021 - 22:21
 0
भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बानसूर का वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न

बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बानसूर का वार्षिक अधिवेशन श्रम मंत्री टीकाराम जूली के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्काउट प्रत्येक छात्र छात्रा को अनुशासन सिखाता है।मैं खुद भी स्कूली शिक्षा के दौरान स्काउट से जुड़ा हुआ हूं।यहीं से हमने भी अनुशासन सीखा है।इसलिए सभी संस्थाओं को विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना उत्पन्न करने के लिए स्काउट प्रारंभ करनी चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित विधायक शकुंतला रावत ने स्काउट संस्थान को सेवा भावी संस्था बताया।उन्होंने कार्यक्रम के अनुशासित रूप को देखकर अपने विद्यालय जीवन की याद आने बात भी कही।विधायक ने बताया कि स्काउट संस्था को जहां भी सहयोग की आवश्यकता होगी वे हमेशा तैयार रहेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्काउट प्रधान डॉ विजय कुमार ने बताया कि स्काउट में गति लाने की आवश्यकता है। बानसूर को स्काउट के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिलाने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा जाहिर की।
कार्यक्रम में जयपुर मंडल कमिश्नर पूर्व उपनिदेशक ज्ञानचंद मौर्य ने स्काउट के माध्यम से विद्यार्थियों में प्रेम भावना जागृत होने की बात करें।पूर्व शिक्षा उपनिदेशक पांचू राम सैनी ने स्काउट के नियमों से सभी को अवगत करवाया।अलवर जिला कमिश्नर चाणक्य लाल शर्मा ने बानसूर स्थानीय संघ की सराहना करते हुए स्काउट को आगे बढ़ाने की बात कही। सीबीईओ मनोज सिंह शेखावत ने सभी अतिथियों के लिए स्वागत भाषण में सभी का आभार तथा स्थानीय संघ की ओर से स्वागत किया। जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों तथा स्काउट गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया।जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने स्काउट से विद्यार्थियों में संस्कार बढ़ने की बात कही तथा निजी तथा सरकारी विद्यालय में अनिवार्य रूप से स्काउट गतिविधियों को संचालित करने की बात कही।
कार्यक्रम मे जयपुर से उपस्थित आईएफएस अधिकारी केसी मीणा जी ने स्वच्छता पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में भरतपुर से डॉ राहुल कुमार दीक्षित असिस्टेंट डायरेक्टर एफएसएल विभाग नहीं श्मशान घाट तथा मंदिरों के पास वृक्षारोपण की बात कही।पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी भैरू राम  ने क्षेत्र में स्काउट गतिविधियों में हो रहे बदलाव की प्रशंसा की।कार्यक्रम में अलवर से पधारे सीओ स्काउट  प्रमोद शर्मा ने पूरे जिले में स्काउट गतिविधियों को गति देते हुए बानसूर में ही स्काउट प्रशिक्षण शिविर लगाने की बात कही।मंच संचालन यादराम यादव तथा एडीसी ओपी भार्गव व सचिव स्थानीय संघ बलवंत यादव ने किया।कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का विवरण दिया।
सचिव बलवंत यादव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में स्थानीय संस्था राजश्री इंटरनेशनल के निदेशक विमल यादव , स्कूल स्टाफ तथा स्थानीय संघ की ओर से सभी का स्कार्फ तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।इसके उपरांत स्थानीय संघ बानसूर की सत्र 2020- 21 की स्मारिका का विमोचन सभी अतिथियों द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में राजश्री स्कूल के निदेशक विमल यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शकुंतला यादव, मेहताब सिंह चौधरी, सुभाष चंद्र यादव, अलवर से छगन लाल जी चेयरमैन गोकुल सिंह यादव , राव आईटीआई राजेंद्र, राज डिफेंस राजकुमार, निजी स्कूलों से विजय सैनी ,हंसराज कुमावत, देशराज यादव निजी स्कूल अध्यक्ष आरसी यादव शशिकांत बोहरा, खाली राम, देवेंद्र, सुरेंद्र राव, भूप सिंह, प्रधानाचार्य योगेश डाचोलिया, मुकेश यादव, रामअवतार अरुण, सभी सरकारी तथा निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व निर्देशक उपस्थित रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................