जल का सदुपयोग ही जल संरक्षण का सबसे बड़ा उपाय
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल , हर घर नल कार्यक्रम के अंतर्गत डीग की ग्राम पंचायत अऊ में पूर्व उपसरपंच पंकज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को चंबल परियोजना के घर - घर पानी के कनेक्शन व जल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । जिसमे ग्रामीण इलाकों में जल के दुरूपयोग को रोकने व सही उपयोग के उपाय भी बताए गए । कार्यान्वयन सहयोग इकाई ( आई एस ए ) भारती विकास संस्थान जयपुर के तत्वाधान में आई टीम के सदस्यों ने बताया कि चंबल प्रोजेक्ट द्वारा जिले में सभी जगह ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत वार हर घर जल , हर घर नल कार्यक्रम के तहत बैठकों का आयोजन कर लोगों को जल का सदुपयोग करने और दुरुपयोग से बचने को समझाइश की जा रही है । वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा चम्बल की पाइप लाइनों में अवैध कनेक्शन की शिकायत व उसके निदान के बारे में भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है ।