कोरोना काल में मीडिया जगत को भारी क्षति, शोकसभा में पत्रकारों को दी श्रद्धांजली

कलम व निर्भीकता के धनी थे नरेश कुमार खण्डेलवाल, मृतक पत्रकारों के परिजनों को बन्धाया ढाढस

May 9, 2021 - 18:28
 0
कोरोना काल में मीडिया जगत को भारी क्षति, शोकसभा में पत्रकारों को दी श्रद्धांजली

भरतपुर (राजस्थान/रामचंद्र सैनी) कोरोना काल में भरतपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार नरेश खण्डेलवाल,प्रवीण शर्मा एवं प्रमोद वर्मा के निधन से मिडिया जगत को अपार क्षति हुई,जिससे मिडिया जगत सहित राजनैतिक दल एवं समाजसेवी संगठन,व्यापार जगत आदि में शोक की लहर व्याप्त है। मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, केन्द्र व राज्य के मंत्री, सांसद व पूर्व सांसद, विधायक व पूर्व विधायक, पंचायती राज के जनप्रतिनिधी, लुपिन परिवार,जिले के शहरी-ग्रामीण अंचल के नेतागण आदि ने पत्रकार खण्डेलवाल, शर्मा व वर्मा के निधन पर उनके परिजनों को ढाढस बन्धाया और कोविड प्रोटोकाॅल की पालना करते हुए शोक सभाएं आयोजित कर श्रंद्वाजली अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि अमर उजाला के चीफ ब्यूरों एवं लोहागढ प्रेस क्लव के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार नरेश कुमार खण्डेलवाल कलम एवं निर्भीकता से धनी थे,ये हमेशा निडर होकर खबरे लिखते,कभी भी पत्रकारिता को कलकिंत नही होने दिया। ये पत्रकारिता के साथ-साथ समाजसेवी व दयालु रहे,साल 1980 से आज तक पत्रकारिता,समाजसेवा,व्यापार,राजनीति, धार्मिक,शिक्षा,पर्यावरण आदि क्षेत्र में पहचान कायम की,जिसकी लोग अब सराहना करते है। आज हमे इनके जमाने के रहे वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र चीमा,मिऋीलाल गुप्ता,सूरजभान गुप्ता आदि की यादे ताजा हो गई। ये पत्रकार कभी भी विशेष खबर लिखते तो जिले सहित राज्य के कई जिलों में चर्चित रहते। आज भी इन पत्रकारों की लोग चर्चा करते नजर आते है। पत्रकार खण्डेलवाल के शिष्य विष्णु मित्तल एवं सन्त कौशिक ने बताया कि नरेश कुमार खण्डेलवाल ने हमेशा शिष्यों को ईमानदारी, निर्भीकता, समाजसेवा, वफादारी, निडरता का पाठ पढाया और सच्चाई के प्रति कलम की ताकत को झुकने नही देने का ज्ञान दिया,गुरू खण्डेलवाल ने पत्रकारिता में राजनीति को हावी नही होने दिया। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार प्रवीण शर्मा व प्रमोद वर्मा भी लेखनी के प्रति वफादार रहे,जो पत्रकारिता के अलावा समाजसेवी भाव व विचारक थे। पत्रकार नरेश कुमार खण्डेलवाल,प्रवीण शर्मा एवं प्रमोद वर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाडिया,पूर्व मुख्यमंत्री बसुन्धरा राजे,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवाडी, डीग-कुम्हेर के विधायक,पूर्व केविनेट मंत्री व भरतपुर रियासत के महाराजा विश्वेन्द्रसिंह,गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव, चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ.सुभाष गर्ग ,नदबई के विधायक जोगेन्द्रसिंह अवाना ,पूर्व मंत्री दीपा कौर, भरतपुर के पूर्व विधायक विजय बंसल ,लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ,नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार, उप महापौर गिरीश चैधरी, पार्षद पंकज गोयल, पार्षद विष्णु मित्तल, पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल,नगर पालिका खेरलीगंज के चेयरमेन संजय गीजगडिया,नगर पालिका भुसावर के चेयरमेन सुनीता प्रकाश जाटव,पूर्व जिला प्रमुख राजवीरसिंह,पूर्व सांसद पण्डित रामकिसन,पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, पूर्व सांसद बहादुरसिंह कोली, व्यापार महासभा के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता,प्रमुख उद्योगपति कृष्ण कुमार अग्रवाल,परिवहन के सलाहाकार हरीओम बंसल, अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष अनुराग गर्ग,नगर पालिका कुम्हेर के पूर्व उप चेयरमेन नृपेश गुप्ता,एमएसजे काॅलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राजाराम भूतौली,किसान नेता व पूर्व सरपचं सन्तोष फौजदार,युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष वैभव चैधरी,लखनपुर के पूर्व सरपचं रणधीरसिंह,जिले के परिष्ठ पत्रकार व लोहागढ के प्रेस क्लव अध्यक्ष उमेश लवानियां,जार संघ के प्रदेश सचिव वरिष्ठ पत्रकार कपिल वशिष्ठ,मुकेश कुमार,विष्णु मित्तल,बिजेन्द्र व्यास,राजेश पचैरी,गोपालराम पाठक,देवेन्द्र पाठक,सन्तोष पाठक,प्रेमसिंह सैनी,विजयसिंह घाकड,नीरज कुमार शर्मा,लक्ष्मण देशवाल, थानसिंह,अशोक तिलचिवी,रामेश्वरसिंह,इन्दलसिंह जाट,हरदेव कटारिया, अशोक भारती,सुनील पाण्डेय,रामचन्द्र सैनी,मोहन जोशी,महेश पाठक,मनोज बौहरा,अजीत फौजदार हरीराम फौजदार,प्रभूदयाल शर्मा,दलवीरसिंह आदि ने गहरा दुःख प्रकट कर श्रंद्वाजली अर्पित की और दूरभाष पर मृतक पत्रकारों के परिजनों को ढाढस बन्धाया। वही हलैना के पूर्व सरपचं लखमीसिंह,पूर्व सरपचं फूलसिंह ठाकुर,पूर्व सरपचं वासुदेव प्रसाद गोयल,पूर्व पंचायत समिति सदस्य गजेन्द्रसिंह टन्टा,पूर्व वार्ड पचं विनोद मित्तल,किसान नेता इन्दलसिंह जाट,पूर्व प्रधान भूपेन्द्रसिंह ठाकुर,पूर्व जिला परिषद सदस्य आशा सतेन्द्र पथैना,पथैना के बृजेश कुमार,हलैना के अन्नू ठाकुर,भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्रसिंह पथैना आदि ने शोक प्रकट कर मृतक पत्रकारों को श्रंद्वाजली अर्पित की।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................