खडे ट्रक में लगी आग जुलसे तीन बच्चों की मौत, चौथे बच्चे को भी किया जयपुर रैफर
मृतक बच्चों के घर सांत्वना देने पहुंचे SDM, सरकार से सहायता दिलाने का दिया आश्वासन
चौमा (रामगढ़,अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) शनिवार देर शाम चौमा गांव में गोविंदगढ थाना क्षेत्र का बारोली गाँव का अनवर दिल्ली से ट्रक खाली कर अपने घर जाते समय रास्ते में चौमा गांव अपने ससुराल आ गया। यंहा रोड पर ट्रक खड़ा कर अपने ससुराल चला गया। पीछे से ससुराल पक्ष के लोगों के चार बच्चे ट्रक में खेलने के लिए चढ गए।
कुछ समय बाद पडोस में रहने वाले युवक ने ट्रक में आग लगती देख शौर मचाया और लोग आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच पता चला कि ट्रक में बच्चे भी हैं। लोगों द्वारा कडी़ मश्शकत के बाद जलते ट्रक में से चार बच्चों को बाहर निकाल तुरंत अलवर ले जाया गया। मिट्टी पानी डाल आग पर काबू पाया तब तक ट्रक का केबिन और अगले टायर पूरी तरह जल गए।
घटना की मीडिया द्वारा सूचना देने पर रामगढ थाना अधिकारी रामनिवास मीठा और डीएसपी औमप्रकाश मीणा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। परिजनों द्वारा चारों बच्चों को उपचार के लिए अलवर ले जाया गया वंहा डाक्टरों द्वारा बच्चों की गम्भीर हालत को देखते हुए तीन बच्चों को जयपुर रैफर कर दिया गया।
जयपुर ले जाते समय रास्ते में थोडे थोडे अंतराल में तीनों बच्चों ने दम तोड दिया। परिजन तीनों बच्चों के शवों के साथ गांव वापस लौट ग्ए। आज प्रातः तीनों बच्चों शवों को कोविड-19 की पालना करते हुए परिजनो द्वारा दफना दिया गया।
दुर्घटना को लेकर SDM कैलाश शर्मा, विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा, थाना अधिकारी रामनिवास मीणा मृतक बच्चों के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि बच्चों की छत्ति पूर्ति तो अपूरणीय है लेकिन सरकार की तरफ से जो भी आर्थिक सहायता दी जा सकती है वह दिलाई जाएगी। इसके लिए हल्का पटवारी से रिपोर्ट तैयार करने को कह दिया गया है. इसके अलावा मृतक बच्चों के परिजनों से कहा कि आप लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए दूर दूर रहें और बेवजह भीड़ ना मचाऐं।