वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर पत्रकार संघ ने किया शोक व्यक्त
भरतपुर (राजस्थान/ राजीव झालानी) भरतपुर के वरिष्ठ पत्रकार नरेश खंडेलवाल के आकस्मिक निधन पर बयाना पत्रकार संघ की बैठक में शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की गई। कोविड महामारी के दूसरे दौर के बाद वरिष्ठ पत्रकार कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जिन्होेंने उपचार के दौरान दम तोड दिया था। बयाना पत्रकार संघ ने वरिष्ठ पत्रकार नरेश खंडेलवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपूरणीय क्षति बताया व दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शंाती व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य और हिम्मत प्रदान करने की कामना की तथा सरकार से भी पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन कोरोना वाॅरियर्स की श्रेणी में शामिल कर उन्हें व उनके आश्रितों को भी अन्य फ्रंटलाइन कोरोना वाॅरियर्स जैसी सुविधाऐं व सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की। बीते एक सप्ताह में ही भरतपुर जिले में प्रिंट मीडिया से जुडे तीन पत्रकारों के आकस्मिक निधन से सभी पत्रकारों में शोक व चिंता का माहौल है। शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार राजीव झालानी, राकेश सैन, दीनू पाराशर, निखिल सक्सैना सहित अन्य मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे।