ड़ीग कस्बे के मोरी मोहल्ला में नाले में10 फूट लंबा अजगर निकलने से मचा हड़कंप
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग -3 अक्टूबर ड़ीग कस्बे के मोरी मोहल्ला में रविवार की दोपहर ड़ीग एस्केप के नाले में एक दस फुट लंबे अजगर के निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुचे वनकर्मियों ने अजगर को पकड़कर उसे मांडेरा की रुंध में छोड़ दिया है।
वताया जाता है कि दोपहर करीब एक बजे मोरी मोहल्ला के बीचों बीच होकर गुजर रही ड़ीग एस्केप से जलमहलों के गोपाल सागर तक आ रहे नाले के पानी में मोहल्ला वासियो को अचानक एक करीब दसफुट लम्बा अजगर दिखाई दिया। घनी आबादी के बीच चौराहे के पास नाले में अजगर निकलने की खवर फैलते ही हड़कंप मच गया और अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या मे लोग नाले के दोनों किनारों पर जमा हो गए। इसी बीच लोगो ने नाले में अजगर निकलने की सूचना वन बिभाग को दी । जिस पर
वन पाल गोरधन सिंह और बृक्षपालक निरंजन सिंह मोके पर पहुचे और नाले के पानी से अजगर को रेस्क्यू कर बोरे में बंद कर ले गये तब जाकर नाले के आस पास रहने वाले लोगो की जान में जान आई।वन पाल गोरधनसिंह ने बताया है कि पकड़े गए अजगर की लंबाई करीब 10 फुट है। रेस्क्यू करने के बाद उसे ले जाकर वन संरक्षित क्षेत्र माडेरा की रुंध में छोड़ दिया गया है।