मानव श्रृंखला बनाकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर एकत्रित हुआ मेघवाल समाज
सालेरा खुर्द प्रकरण में मेघवाल समाज ने आरोपियों के खिलाफ कारवाही को लेकर सौंपा ज्ञापन
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) मावली क्षेत्र के सालेरा खुर्द गांव में पिछले दिनों अनुसूचित जाति परिवार के शादी बिन्दौली कार्यक्रम में बिंदोली पर पथराव एवं दूल्हेे को घोड़ी से उतारने को लेकर मेघवाल समाज की सोमवार को मावली स्थित मेला ग्राउंड में एकत्रित हुए। वही मेघवाल समाज के कार्यकर्ताओं ने सालेरा खुर्द में हुई अमानवीय घटना की कड़ी निन्दा की। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु मावली एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
सोमवार को अल सुबह से ही मेला ग्राउंड में मेघवाल समाज युवा बुजुर्ग एवं जनप्रतिनिधि एकत्रित हुए। वहीं आगामी कार्यक्रम को लेकर के रूपरेखा तैयार की गई। वक्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग। उदयपुर संभाग क्षेत्र से आए समाज जनों द्वारा मीटिंग के बाद वाहन रैली निकाली गई, जो मावली के मुख्य चौराहे होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची।
- डांगी के समर्थन में लगे नारे-
सोमवार को मेघवाल समाज की वाहन रैली मावली चौराहे पर पहुंची । वही तथाकथित वायरल ऑडियो में मावली प्रधान पुष्कर लाल डांगी को राजनीतिक षड्यंत्र के चलते छवि धूमिल करने की कोशिश को लेकर के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। वहीं प्रधान पुष्कर डांगी के समर्थन में कार्यकर्ताओं द्वारा जयकारे , नारे लगाए गए। समाज जनों द्वारा वायरल ऑडियो में प्रधान पुष्कर डांगी को राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बनाने का हवाला दिया।
- मानव श्रृंखला बना कर दिया संदेश-
मेघवाल समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा मावली चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर आरोपियों असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर सामाजिक सौहार्द स्थापित करने का संदेश दिया।
सैकड़ों संख्या में मेघवाल समाज के युवाओं एवं वरिष्ठजनों द्वारा मावली उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पर नायब तहसीलदार रेखा देवी को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। वहीं कथित वायरल ऑडियो में प्रधान पुष्कर डांगी की छवि को धूमिल करने का भी हवाला दिया गया। गौरतलब है कि ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि मावली क्षेत्र में पूर्व भी अनुसूचित जाति के विवाह कार्यक्रम एवं बिंदोली के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा असामाजिक तत्वों द्वारा पहले भी इस तरह की हरकतें की गई जिससे समाज की छवि धूमिल हुई है आरोपी खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।उदयपुर शहर व ग्रामीण व आसपास के मेघवाल समाज के समाजजन उपस्थित थे