माचाड़ी के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई 43 महिलाओं की नसबंदी
राजगढ़-(अलवर, राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) उपखंड के समीपवर्ती माचाड़ी कस्बे के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला नसबंदी कैंप आयोजित हुआ। कैम्प में 47 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसमें से 43 महिलाओं की नसबंदी हुई। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर पुखराज मीणा ने बताया कि नसबंदी में डॉ जितेंद्र पाल, डॉक्टर हरगोविंद बैरवा, डॉ मीना गुप्ता, डॉ वीरेंद्र मीणा व टीम द्वारा की गई। कैंप में नवल बैरवा आशा सुपरवाइजर, सीएचए ब्लॉक अध्यक्ष भाग्यशाली मीणा, सुनील तिवाड़ी, हरकेश मीणा, रमेश सैनी, सुशीला मीणा, पुष्पा मीणा, मुकेश कुमार मीणा, हरि सिंह, छोटे लाल मीणा, सुमित , मुरारी सहित हैल्थ वर्कर, आगनवाड़ी कार्यकर्ता का सराहनीय योगदान रहा।