गोकशी के लिए गौवंशों को हरियाणा ले जाते 3 गोतस्कर गिरफ्तार, गाय बरामद
नौगांवा (रामगढ़, अलवर, राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) गत रात्रि नौगांवा थाना पुलिस के द्वारा थोकदारबास के गिड़ावदा के जंगलों से तीन गोतस्कर गिरफ्तार कर दो गाय बरामद की। नौगांवा थाने के एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि रात्रि गस्त के दौरान थाने के हैड कांस्टेबल अनिल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की तीन व्यक्ति पैदल पैदल गायो को गिड़ावदा के जंगल से होकर हरियाणा की तरफ ले जा रहे है। सूचना पर लगभग 2.30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देखते ही मौके से भागने लगे।पुलिस जाप्ते के द्वारा घेराबंदी कर तीनो गोतस्करो को पकड़ा, जिनसे दो गाय बरामद की गई।जिनसे पूछताछ करने पर गायो को। गोकशी के लिए ले जाना स्वीकार किया।पकड़ी गई गायो को पिकअप की सहायता से शिवानंद गोशाला पडावदा भिजवा दिया गया। तथा गोतस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पकड़े गए गोतस्कर में दो बालिग व एक नाबालिग हैं। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियो ने अपना नाम हासिम पुत्र यूसुफ जाति मेव उम्र 27 वर्ष निवासी नंगलीवाल, शेरू उर्फ गूंगा पुत्र इलियास जाती मेव उम्र 20 निवासी थोकदारबास तथा आकिल पुत्र यूसुफ जाति मेव उम्र 16 वर्ष निवासी नंगलीवाल बताया।कार्यवाही के दौरान एएसआई विनोद कुमार, हैड कांस्टेबल अनिल, कॉन्स्टेबल इमरान, मुरारी तथा प्रताप सिंह मौजूद रहे।