अजमेर जेल मे पपला गुर्जर से मिलने पहुंचे पपला के पिता को जेल प्रशासन ने मिलने से रोका
पपला के पिता ने जेल प्रशासन पर लगाया आरोप, कहा पपला को नही मिल रही मैडिकल और खाने की उचित सुविधाए
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) मोस्टवांटेड पपला गुर्जर के पिता तथा पपला गुर्जर के वकील गोविंद राम अलवर सेंट्रल जेल मे पपला की महिला साथी जिया से मिलने जाते समय बानसूर पहुंचे ओर प्रेसवार्ता की। पपला गुर्जर के पिता ने बताया कि वो पपला गुर्जर से मिलने अजमेर जेल मे पहुंचे तो उनको पपला गुर्जर से नहीं मिलने दिया जबकि पपला गुर्जर के वकील गोविंद राम ने जेल मे पपला गुर्जर से मुलकात की ओर बताया कि पपला गुर्जर को जेल प्रबंधन की ओर से ना तो मैडिकल सुविधा ओर ना ही उसे खाने की सुविधा मुहैया करवाई जा रही हैं उन्होंने सरकार से जेल मे पपला गुर्जर को सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है।वहीं जेल प्रबंधन पपला गुर्जर के पिता को भी नहीं मिलने दे रहा है।पपला गुर्जर के वकील ने बताया कि पपला की महिला साथी ने पपला गुर्जर के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की है।जिसमें पपला की ओर से शादी करने का प्रस्ताव है ओर पपला गुर्जर के घरवालों को भी इन दोनो की शादी मंजूर है।इस सबंध मे पपला गुर्जर के पिता ओर वकील गोविंद रावत व एडवोकेट शिवचरन रावत अलवर जेल मे जिया से मिलने पहुंचे।ओर जिया से पपला के साथ शादी करने के सबंध मे चर्चा की गई।तथा पपला के घरवाले जिया के साथ शादी करवाने की इच्छा जाहिर की है।