खूंदरोठ गाँव में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की कार्यवाही
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान) नीमराणा डीएसपी महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में मांढन थाना पुलिस ने बुधवार को खूंदरोठ गाॅव में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए गाॅव से बाहर एक मकान से 15 पेटी राजस्थान की शराब की जब्त की है। जिसको आरोपी विभिन्न प्रकार के महंगे ब्रांडों में बदल कर आस-पास के गाॅवों में बेचाता था। इसके अलावा बैगपाईपर, मैगडोल, आॅफीसर चोईस, ग्रीन ब्लू आदि के रैपरर्स, खाली अद्धे और पव्वे, ढक्कन लगाने की मशीन, विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन, 40 पव्वे ग्रीन ब्लू बनाये हुए और 20 पव्वे मैगडोल के बनाये हुए जब्त किये है। आरोपी पुलिस की भनक लगने पर भाग गया। मांढन थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि मांढन थाना अंतर्गत खूंदरोठ गाॅव में एक मकान में राजस्थान की शराब बदलकर अद्धों, पव्वों में भरकर उन पर विभिन्न प्रकार के महंगे ब्रांडों के लेबल और ढक्कन लगाकर बेचता था। जिस कार्यवाहीं करते हुए राजस्थानी शराब अद्धे, पव्वे, लेबल, ढक्कन, मशीन आदि जब्त किया है। आरोपी को नामजद कर लिया गया है।
- रिपोर्ट- योगेश शर्मा