व्यक्ति को दीर्घायु और स्वास्थ्य का लाभ लेने के लिए नियमित चाहिए योग:-पंडित लोकेश
निशुल्क योग शिविर ने किया पांचवी वर्ष में प्रवेश......
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान) लक्ष्मणगढ़ कस्बे में चल रहे खंडेलवाल धर्मशाला में निशुल्क योग शिविर मे आज बुधवार को चौथी वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई । कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस रखते हुए चौथी वर्षगांठ मनाई गई। निशुल्क संचालित शिविर विगत 7 जून 2017 को शुरू किया गया था।जो पूरे 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुका है।
सर्वप्रथम प्रातः योग कराया और सभी को गाढ़ा पिलाकर इस मौके पर मूक बधिर पक्षियों के लिए परिंदे वितरण किए गए ।शुगर फ्री बिस्कुट भी सभी को दिए गए। चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष पर सभी योगियों ने संकल्प लिया कि हम सभी इनकी देखभाल करेंगे। हम जहां आवश्यकता होगी परिंदे और लगाएंगे। हमारे बच्चों के जन्मदिन पर हम परिंदे लगाएंगे पेड़ लगाएंगे इस तरह का संकल्प सभी योगी भाई बहनों ने लिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगाधर भाजपा मंडल लक्ष्मणगढ़ के महामंत्री थे। जिनका स्वागत योग संरक्षक वीरेंद्र कोठारी द्वारा किया गया।
सभी ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की यथावत शुरुआत की। इस दौरान गंगाधर वीरेंद्र कोठारी हरि लखेरा महेश राजगढ अरुण खारवाल प्रमोद सेन निर्मला साहू लक्ष्मी साहू गीता साहू आशा गुप्ता सविता झालानी पतंजलि महिला तहसील प्रभारी लक्ष्मी साहू कनुप्रिया नविता शर्मा कपूर गुप्ता विदित शर्मा उर्मिला प्रजापत सहित दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे।