गौशालाओं में छाया चारे पानी का संकट
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) माचाड़ी से राजगढ़ की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर रामभजो गौशाला , भौरंगी धाम गौशाला सहित तीन गौशालाए स्थित है। इन गौशालाओ में करीब छ - सात सौ गाये बछड़े व बिजार रहते है। लेकिन इन गोशालाओं में राज्य सरकार से आज तक इनके चारे पानी की व्यवस्था के लिए कोई अनुदान नहीं मिला है। जिसके कारण गौशालाओं में इन्हें चारे पानी की समस्या के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।
कुछ दानदाताओं द्वारा इनके चारे की पूर्ति की जा रही है। लेकिन दानदाता भी इनका कहां तक ध्यान रखेंगे। इसलिए ग्रामीणों व शहर वासियों ने क्षेत्रीय विधायक व राज्य सरकार से गौशालाओं को चारा पानी के लिए अनुदान दिलाये जाने की मांग की है। इन गौशालाओ मे चारे का संकट मंडराया हुआ है। अत: गोशाला संचालको ने क्षेत्रीय विधायक व राज्य सरकार के साथ-साथ दानदाताओं व धर्म प्रेमियों से गौशाला में चारे की व्यवस्था करवाए जाने की मांग की है।