गाडिया लोहार सम्मेलन में आमंत्रण के लिए दिए पीले चावल
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) शंखनाद फाउंडेशन संस्था द्वारा सोमवार को गाडिय़ा लुहार समाज में दो जनवरी को गाडिया लुहार समाज का नगर के राममंदिर परिसर में होने वाले सम्मेलन में आने को पीले चावल दिए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ घूमन्तु कार्य डीग जिला प्रमुख रामदयाल वर्मा ने कहा कि बृज व मेवात अंचल में रह रहे गाडिय़ा लुहार समाज सामाजिक व धार्मिक के साथ-साथ शिक्षा से भी पिछड़ा हुआ है। इस समाज को भी सामाजिक न्याय एवं सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और समाज एक जाजम पर बैठकर एकता के सूत्र में बंध सके ऐसे प्रयास कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल ने कहा कि नगर में बृज व मेवात अंचल में रह रहे वीर स्वाभिमान कौम गाडिया लोहार परिवार का संगम 2जनवरी रविवार को होगा। जिसमें सामाजिक एकता,शिक्षा,चिकित्सा,सरकार की योजनाओं की जानकारी,नव रोजगार सृजन और सनातन संस्कृति के पुन: जागरण को लेकर एवं राजस्थान भर के गाडिया लौहार समाज की प्रतिभाओं का सम्मान का कार्यक्रम रहेगा। एबीवीपी के पूर्व विभाग संयोजक विक्रम शर्मा,गौरी शंकर शर्मा,श्रीकांत शर्मा, नारायण गुर्जर,धारा गाडिया लोहार आदि मौजूद रहे।