शिविर में मनाया बेटी जन्मोत्सव, गर्भवती की शिविर प्रभारी माया दीक्षित ने की गोद भराई
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आयोजित किए जा रहे बेटी जन्मोत्सव की श्रंखला में प्रशासन गांवों के संग शिविर अडिन्दा में बेटी जन्मोत्सव मनाया गया
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आयोजित किए जा रहे बेटी जन्मोत्सव की श्रंखला में प्रशासन गांवों के संग शिविर में बेटी जन्मोत्सव मनाया गया। उपखण्ड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ व तहसीलदार छगन लाल रैगर ,ग्राम पंचायत सरपंच वर्दी बाई रावत ने बिटिया शुष्या के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में फलों की टोकरी भेंट की गई। पोषण अभियान के तहत शिविर में अन्नप्राशन संस्कार प्रिया तथा सुगना इंद्रा रूपी की गोदभराई की गई। उपखण्ड अधिकारी राठौड ने कहा कि अन्नप्राशन संस्कार के माध्यम से सरकार यह संदेश दे रही है कि बच्चों को प्रथम बार अन्नग्रहण 6 माह की आयु पूर्ण होने पर ही कराया जाना चाहिए। 6 माह तक मां का दूध सम्पूर्ण विकास के लिए पर्याप्त है। बेटी जन्मोत्सव जैसे कार्यक्रम बेटियों की बेहतर परवरिश तथा आगे बढऩे के लिए अभिप्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर आगनवाडी सीडीपीओ माया दीक्षित,विरेन्द्र भट्ट ने विभाग की सेवाओं, पोषण अभियान, मातृ वन्दन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी दी। शुष्या के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ , विकास अधिकारी राजेश वर्मा , तहसीलदार छगन लाल रैगर,सरपंच वरदी बाई रावत,संकेत जेन ब्लॉक चिकित्साअधिकारी , गुंजन माथुर ,माया दीक्षित, वीरेंद्र भट्ट महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा, आयुर्वेद, सिंचाई विभाग, कृषि अधिकारी, रसद विभाग में 22 विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधि ग्रामीण के साथ जन्मदिन मनाया । कार्यक्रम की शुरूआत शिविर में आये हुए अथितियों द्वारा सरस्वती माँ के पूजन करके किया गया। इसके बाद अतिथियों ने रेखा को तिलक करके माला पहनाया व केक काटकर शुष्या का जन्मदिन मनाया ।कार्यक्रम में आगनवाडी कार्यकर्ताओं ने भी जन्मदिन मनाया । कार्यक्रम में शिविर में नारी सशक्तिकरण पर गीत प्रस्तुत किया । शिविर में कार्यकर्ताओं ने लघु नाटिका पेश की । कार्यक्रम के अंत में नारी सशक्तिकरण पर गीत मुंह सी के अब न जी पाऊंगी , जरा सबसे ये कह दो ..... प्रस्तुत किया । अथितियों के द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की । उपखण्ड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ ने कहा कि शिविरों,व आंगनवाडी में बालिका जन्मोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है । इस कार्यक्रम से बालिकाओं में नेतृत्व की क्षमता विकसित होती है और उनके जीवन कौशल में सुधार होता है । तहसीलदार छगन लाल रैगर ने कहा कि बेटे और बेटी में कोई फर्क नही है , बेटियां आज किसी से कम नही है । उन्होंने बच्चो को रामायण का प्रसंग सुनाया और बालिका शिक्षा पर जोर दिया । सी बी ओ ने कहा बेटियां शिक्षा के प्रति जागरूक रहे और जीवन मे शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि ज्ञान प्राप्त करने के लिए अध्यन करो , सफलता स्वयं तुम्हारे कदम चूम लेगी । आगनवाडी सीडीपीओ माया दीक्षित ने कहा , ये कार्यक्रम ' बहुत ही अच्छा है । इससे बालिकाओं के व्यक्तित्व का विकास होगा और निश्चित ही उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा होगा।