बाजार में जूते खरीदने आई वृद्ध महिला के 3000 रूपए व कागजात अज्ञात ने किए पार

मुख्य बाजार में स्थित थाना कोतवाली के पास की है घटना

Dec 21, 2021 - 14:01
 0
बाजार में जूते खरीदने आई वृद्ध महिला के 3000 रूपए व कागजात अज्ञात ने किए पार

डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित थाना कोतवाली के पास एक दुकान से सोमवार की शाम करीब 4 बजे एक वृद्ध महिला द्वारा जूते खरीदते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला की नकदी व कागजात पार कर लिए ।  घटना के बाद वृद्ध महिला थाना कोतवाली पहुंची जहां से एक पुलिसकर्मी महिला के साथ दुकान पर पहुंचा और जानकारी जुटाई। पीड़ित महिला माया निवासी परमदरा थाना खोह ने बताया कि में एसबीआई बैंक शाखा से 3 हजार निकाल कर लाई थी। जो मैंने पासबुक में ही रख लिए थे। इसके बाद वह बाजार में लछमन मंदिर के पास एक दुकान पर पहुंची जहां  से उसने जूते खरीदे। दुकान से आगे जाने के बाद उसने देखा तो  पैसे और पासबुक नदारद थे। जिस पर वह शहर कोतवाली पहुंची।  हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने बताया कि पीडिता 70 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ वह उसके द्धारा बताई गई दुकान पर पहुंचा जहां सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें उक्त महिला दुकान पर खड़ी हुई नजर आ रही है ।तथा उसके एक हाथ में पासबुक व दूसरे हाथ में सब्जी की थैली लगी हुई है।  उक्त महिला पासबुक में ही अपने 3 हजार रुपये  होना बता रही है। वही वृद्ध महिला को  पुलिस दूसरी दुकान पर भी लेकर गई। जहां दुकानदार ने बताया कि वहां भीड़ बहुत थी । किसी तरह की जानकारी वहां से प्राप्त नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि उक्त मामले को लेकर पीड़िता ने थाने पर कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं दी है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है