बाजार में जूते खरीदने आई वृद्ध महिला के 3000 रूपए व कागजात अज्ञात ने किए पार
मुख्य बाजार में स्थित थाना कोतवाली के पास की है घटना
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित थाना कोतवाली के पास एक दुकान से सोमवार की शाम करीब 4 बजे एक वृद्ध महिला द्वारा जूते खरीदते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला की नकदी व कागजात पार कर लिए । घटना के बाद वृद्ध महिला थाना कोतवाली पहुंची जहां से एक पुलिसकर्मी महिला के साथ दुकान पर पहुंचा और जानकारी जुटाई। पीड़ित महिला माया निवासी परमदरा थाना खोह ने बताया कि में एसबीआई बैंक शाखा से 3 हजार निकाल कर लाई थी। जो मैंने पासबुक में ही रख लिए थे। इसके बाद वह बाजार में लछमन मंदिर के पास एक दुकान पर पहुंची जहां से उसने जूते खरीदे। दुकान से आगे जाने के बाद उसने देखा तो पैसे और पासबुक नदारद थे। जिस पर वह शहर कोतवाली पहुंची। हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने बताया कि पीडिता 70 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ वह उसके द्धारा बताई गई दुकान पर पहुंचा जहां सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें उक्त महिला दुकान पर खड़ी हुई नजर आ रही है ।तथा उसके एक हाथ में पासबुक व दूसरे हाथ में सब्जी की थैली लगी हुई है। उक्त महिला पासबुक में ही अपने 3 हजार रुपये होना बता रही है। वही वृद्ध महिला को पुलिस दूसरी दुकान पर भी लेकर गई। जहां दुकानदार ने बताया कि वहां भीड़ बहुत थी । किसी तरह की जानकारी वहां से प्राप्त नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि उक्त मामले को लेकर पीड़िता ने थाने पर कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं दी है।