महिला सुरक्षा सखी कार्यशाला का आयोजन
झुंझुुनूं, / अरुण मूंड :- 3 जून शुक्रवार को जिला जनसम्पर्क कार्यालय के सूचना केंद्र सभागार में जिला प्रषासन एवं जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका झुन्झुनूं द्वारा महिला सुरक्षा सखी कार्य शाला का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह राठौड़, उप पुलिस अधीक्षक शहर झुन्झुनूं शंकरलाल छाबा, राजीविका विभाग की जिलापरियोजना प्रबंधक श्रीमती रष्मि मीणा तथा महिला थानााधिकारी श्रीमती मुनेषी मीणा द्वारा जिले से 11 ब्लॉकों से आई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सुरक्षा सखियों को महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार उत्पीड़न के समााधान के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान उन्हंे सुरक्षा सखी के कार्य एवं कर्तव्य की जानकारी प्रदान कर आत्म सुरक्षा एवं अपने गांव ब्लॉक में हो रहे अत्याचार को उजागर करने के लिए प्रोत्साहन किया गया। साथ ही राजीविका के प्रत्येक सीएलएफ, वीओ या एसएचजी से अधिकतम संख्या में महिलाओं का सुरक्षा सखी के रूप में रजिस्ट्रेषन करवाने हेतु प्रोत्साहित किया। पुलिस प्रषासन द्वारा यथासंभव मदद करने का आष्वासन दिया गया।