अज्ञात साईबर ठग ने बाईक बेचने के बहाने खाते से उडाए 19000 रुपये
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/राजीव झालानी) बयाना क्षेत्र मेें बाईक चोरी की वारदातों की भांति साईबर ठगी की वारदातें भी दिनों दिन हो रही हैं। अभी तक किसी भी साईबर ठग का खुलासा नही होने से ठगों के हौंसले बुलंद है। सोमवार को भी बयाना उपखंड के गाव रसेरी निवासी एक ग्रामीण को अज्ञात साईबर ठगों ने मात्र 20 हजार रूपए में नई बाईक बेचने का झांसा देकर उसे अपनी बातों में फंसाते हुए बैंक खाते संबंधी तमाम जानकारीयां देकर उसके खाते से देखते देखते 19 हजार रूप्ए पार कर दिए। इस ग्रामीण को जब ऑनलाइन ठगी का पता लगा तो वह भागा भागा बैंक और पुलिस कोतवाली पहुंचा। पीडित श्रीलाल चौबदार ने बताया कि अज्ञात ठग ने उससे फोन पर बात करते हुए मात्र 20 हजार रूप्ए में नई बाईक उपलब्ध कराने का झांसा देकर अपनी बातों में फंसा लिया था। पुलिस के अनुसार इस मामले में किसी पीडित की ओर से पुलिस कोतवाली में कोई मामला दर्ज नही कराया जा सका है।