माहेश्वरी समाज ने जूनियर व सीनियर टैलेंट हंट परीक्षा की आयोजित
जिले से समाज के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया, श्रेष्ठ विद्यार्थियों को किया जाएगा पुरस्कृत
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) श्रीनगर माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी प्रोफ़ेशनल फ़ोरम द्वारा माहेश्वरी बच्चों के लिए टैलेंट हंट प्रतियोगिता आज आयोजित की गई इसके लिए एक कमेटी बनाई गई जिसके प्रभारी सुधा चांडक , CA सोनेश काबरा, CA नवनीत तोतला, अभिषेक बाहेती एवं कनुप्रिया बंग थे।
नगर सभा मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया।इसमें 9वी 10वी का जूनियर बेच एवं 11वी , 12वी का सीनियर बेच बनाया गया।सीनियर में प्रथम राघव मोदी द्वितीय चिराग़ ईनानी, तृतीय वत्सल एवं प्रियांशी मालीवाल रहे अन्य टोप 10 आँचल माहेश्वरी, अक्षत काबरा,ऋषि सोमानी, राघव काबरा .राघव सेठिया,कनिका माहेश्वरी,प्रणव बांगड, हिमांशी तोतला, अनुभव झँवर, श्रेया पोरवाल , आयुष झँवर,कुश माहेश्वरी रहें।
प्रोफेशनल फोरम के प्रदीप लाठी ने बताया कि 9वी 10वी जूनियर में प्रथम छवि माहेश्वरी द्वितीय धैर्य दरक, तृतीय तनीषा सोमानी रहे व टोप 10 आर्यन बाहेती, आस्था लड्ढा, शोरर्या काबरा, अक्षरा माहेश्वरी, लविश पुंगलिया, लक्षिता अजमेरा, प्रियांशी ईनाणी, अक्षरा माहेश्वरी, प्रखर काबरा, अर्चित सोमानी रहें। आगामी कार्यक्रम में इन्हें नक़द पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।