उमेदपुरा में बालिका सशक्तिकरण हेतु किशोरी बाल मेले का आयोजन
भीलवाड़ा /रायपुर / बृजेश शर्मा
रायपुर 28 सितंबर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय-उमेदपुरा में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत "किशोरी बाल मेले" का आयोजन मंगलवार को किया गया जिसमें कक्षा 9 से 12 का प्रथम वर्ग तथा कक्षा 6 से 8 तक का द्वितीय वर्ग था। दोनों वर्गों ने गणित विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान व करियर की तैयारी तथा बाल अधिकार व सुरक्षा पर विषय को समझाने का प्रयास किया। किशोरी मेले में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। जिस विषय पर उन्होंने पोस्टर तैयार किया था उसी विषय को मौखिक अभिव्यक्ति से आम छात्र छात्राओं एवं मेले में उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों के समक्ष अपने विषय को प्रस्तुत किया। सरस्वती माता के दीप प्रज्वलन के साथ पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बिनीता शर्मा व प्रभारी प्राध्यापक सुरेंद्र वैष्णव ने मेले का शुभारंभ किया। मेला प्रभारी आबिद हुसैन शेख ने बताया कि इस मेले में पंचायत क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय-आटावाड़ा, नीमखेड़ा, सूरत सिंह जी का खेड़ा आदि विद्यालयों ने भी भाग लेकर छात्राओं ने विषयगत प्रस्तुतियां दी। मेले में निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर जगदीश मीणा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं की घोषणा की। प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमेदपुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नीमखेड़ा, तृतीय स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय-आटावाड़ा रहा। इस अवसर पर प्राध्यापक विक्रम पाराशर, हीरालाल सुथार, गौतम चंदेल, दिनेश रेगर, जवाहरमल बैरवा, आदित्य तत्ववेदी, बालमुकुंद वैष्णव, श्याम स्वरूप मीणा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।