नान्देशमा में जैन समाज के राष्ट्रीय मुनि के सुंदर वाटिका पहुँचने पर सिंघवी परिवार ने किया स्वागत सत्कार
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) उदयपुर जिले के सायरा पंचायत समिति के नान्देशमा गांव में जैन समाज कि और से गौतम प्रसादी में जैन समाज के ऋषि मुनियों का प्रवेश हुआ । आपको बता दें कि नान्देशमा गांव में नरेंद्र सिंघवी के द्वारा बनाई गई सुंदर वाटिका में जैन समाज के राष्ट्रीय संत सहित ऋषि मुनियों का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया । जैन समाज के राष्ट्रीय लोकमान्य संत ने प्रवचन के दौरान युवा पीढ़ी द्वारा नशा मुक्ति को लेकर संदेश दिया और बताया कि युवा पीढ़ी द्वारा नशे करने से हर समाज में तेजी से अपराध हो रहें हैं और आज कि युवा पीढ़ी को नशामुक्त होकर परिवार और समाज को आगे बढ़ाना चाहिए ।
वहीं सोमवार को गौतम प्रसादी में जैन समाज के लोकमान्य संत शेरे राजस्थान , अहिंसा दिवाकर वरिष्ठ प्रवर्तक , राष्ट्र संत प्रज्ञा प्रौरुषोत्तम , पूज्य गुरुदेव रूप मुनि म.सा. के शिष्य रत्न, युवा तपस्वी मुकेश मुन्नी सेवा रतन हरीश मुनि मधुर प्रवचनकार हितेश मुनि युवा रतन रविंद्र मुनि प्रार्थनार्थ सचिन मुनि और नान्देशमा गांव के नरेंद्र सिंघवी , निलेश मुनि, लविश कुमार और समस्त जैन समाज उपस्थित रहा ।