जिला कलेक्टर ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
भरतपुर (राजस्थान/ सुभाष वर्मा) कुम्हेर उपखंड अधिकारी कार्यालय में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र लोगों का अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने, कोरोना टीकाकरण में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के चिन्हीकरण बाबत सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की पालना करने के लिए कहा। इस दौरान उपखंड अधिकारी वर्षा मीना ने कहा कि इस आपदा में आमजन का सहयोग जरूरी है जिससे इस महामारी से निपटा जा सकेगा।उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करने, मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेन्स में 2 गज दूरी बनाकर रखने से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति का जल्दी पता चल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। संक्रमित व्यक्तियों की जल्दी पहचान करने के लिए पंचायत स्तर पर भी वार्ड वाइज समितियां चिन्हित की हैं एवं बीएलओ के माध्यम से हर घर पर नोटिस चस्पा किया गया है जिससे बाहर से आने वाले व्यक्तियों और संक्रमितों के बारे में सूचना दी जा सके। उपखंड कार्यालय में बैठक लेने के बाद जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत लखन के पंचायत सहायक चतर सिंह ने कई माह से वेतन नहीं मिलने की समस्या को बताया जिसमें जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारी को तत्काल वेतन दिलाने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह ग्राम पंचायत गुदावली के गाँव गुहावली में शमशान भूमि की बाउंड्री वॉल के मामले में भी ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा जिसमें भी जिला कलेक्टर ने समस्या समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी वर्षा मीना, तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम, सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी, उपनिरीक्षक गौरव कुमार, बीसीएमएचओ कल्पना सिंह, विकास अधिकारी अरविंद चौधरी सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।