मकराना पुलिस ने कोविड 19 जागरूकता के लिए निकाली फ्लैग मार्च रैली
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शहर में पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक मकराना रविराज सिंह शेखावत, थानाधिकारी रोशन लाल सामरीया, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, द्वितीय थानाधिकारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में कोविड 19 जागरूकता फ्लैग मार्च थाना मकराना से रवाना हो कर बस स्टैंड, बाईपास तिराहा, एलएमबी होटल, जयशिव चौक, रेलवे स्टेशन, सदर बाजार, माहेश्वरी भवन होता हुआ निकाला गया। फ्लैग मार्च में थाना स्टाफ के अलावा ट्रेफिक इंचार्ज नवाब खान के नैतृत्व में यातायात शाखा मकराना के जवान, आरएसी इंचार्ज रूढ़ सिंह के नैतृत्व में राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी के जवान, बोरावड़ एवं कस्बा चौकी के पुलिस जवान सम्मिलित हुए।
पुलिस वाहनों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार फ्लैग मार्च के दौरान कोविड गाइडलाईन की पालना की अपील की जाती रही। इस अवसर पर नवपदस्थापित पुलिस उप अधीक्षक रविराज सिंह शेखावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सरकार की नवीनतम गाइडलाईन्स की पालना करना कोरोना काल में सर्वोच्च प्राथमिकता है। लोगों को घरों में बनाए रखने के लिए शहर में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पूरी सख्ती रखी जाएगी। अनावश्यक बाहर सड़कों पर आने वाले वाहन सख्त रवैए के साथ जब्त किये जाएंगे। सोशियल डिस्टेंसिंग और विवाह समारोहों में नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी, उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार जुर्माना वसूलने और सख्त विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस उप अधीक्षक ने लोगों से आत्मानुशासन से सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करने का आम नागरिकों से आह्वान किया।