गर्मी बढ़ते मकराना में ही टैंकरों से जलापूर्ति की उठी मांग
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) गर्मी के बढ़ते तेवर को देखते हुए नगर परिषद मकराना में टेंकरों से जलापूर्ति की मांग उठने लगी है। वार्ड 43 के पार्षद सिराज सिद्दीकी द्वारा सोमवार को अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मकराना को पत्र लिखकर नगर परिषद के वार्ड संख्या 43, 44, 45, 46 व 48 में टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति करवाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि सम्बंधित वार्ड वासी गरीब तबके के होने के कारण टैंकरों से जल आपूर्ति करवाना उनकी जेब काटने जैसा है क्योंकि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की वजह से काम काज बन्द होने से मजदूरों को मजदूरी मिलना व घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे समय मे पेयजल व दैनिक उपयोग हेतु नियमित जल सप्लाई आवश्यकता से बहुत ही कम हो रही है, अतः टैंकरों के माध्यम से नियमित जल आपूर्ति कर आमजन को राहत दी जाए।