बहरोड विधायक बलजीत यादव को युवक ने सोशल मीडिया पर दी जान से मारने की धमकी
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ मयंक जोशीला) बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने 10 दिन के भीतर मारने की बात कही है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला गया है. यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.
वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बहरोड़ के दुघेड़ा निवासी अनन्त राव ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है. युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को 10 दिन में जान से मारने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पोस्ट डालने वाला युवक अनंत राव महाकाल गैंग का सदस्य बताया जा रहा है. बहरोड़ थाना पुलिस को धमकी की जानकारी नहीं है. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही बहरोड़ पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस पूरे मामले पर अभी तक बहरोड़ विधायक का कोई बयान सामने नहीं आया है।