विधायक जाहिदा खान का बेटा साजिद खान निर्विरोध बना प्रधान
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पंचायत समिति पहाडी के प्रधान पद पर सोमवार को कामा विधायक जाहिदा खान पूर्व प्रधान जलीस खान के पुत्र साजिद खान प्रधान पद पर निर्र्विरोध निर्वाचित हुए है। उनके मुकावले किसी ने आवेदन प्रस्तुत नही किया है।
पहाड़ी पचायत समिति पद पर काग्रेस के उम्मीदवार साजिदखॉ अपने पिता पूर्व प्रधान जलीस खान व समर्थको के साथ्र पंचायत समिति पहाड़ी में आवेदन दाखिल करने पहुचे।उपखण्ड एंव निर्वाचन अधिकारी संजय गोयल ने दस बजे से पूर्व ंपंस.सदस्य पद पर निर्वाचत होने की शपथ दिलाई।दस बजे के बाद सााजिद खान ने प्रधान पद पर काग्रेस उम्मीदवार के रूप में आवेदन प्रस्तुत किया। उनके विरोध मे कोई आवेदन प्रस्तुत नही किया गया।पंर्चा वापिस का समय समाप्त होने के बाद के बाद एक बजकर दो मिनट पर काग्रेस के उम्मीदवार साजिद खान को निर्विरोध प्रधान पद पर निर्वाचित की घोषणा की गई। मौके पर निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र भेटकर, शपथ दिलाई। विकास अधिकारी देशवीर सिह नव निर्वाचित प्रधान को उनकी कुर्सी पर पदभार सम्भालने ले गए। लेकिन पूर्व प्रधान जलीस खान नेआज पदभार सभ्भाल से मना कर दिया। उपखण्डाधिकारी संजय गोयल ंएव विकास अधिकारी देशवीर सिह ने प्रधान का गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया है।मुख्यद्वार पर भारी मात्रा मे समर्थको ने पहुचकर नवनिर्वाचित प्रधान साजिद खान व उनके पिता जलीश खान को फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया। खुशी में मोके पर लडडू बाटे गए आकाश मे पटाके छोडे गए।इस मोके पर पंचायत समिति मेंं भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था।
यू बोले प्रधान---नव निर्वाचित प्रधान साजिद खान के मिडिया से रूबरू होते हुए कहांॅ की पदभार सम्भाल ने के बाद मेरा विशेष रूप से शिक्षा पर जोर रहेगा उनका कहना था मुझे विशेष अनुभव नही है मुझ में सिखने की उत्साह बहुत है अनुभव के साथ साथ क्षेत्र का विकास पर ध्यान रहेगा। ओर सभी को धन्यवाद दिया