जिला महिला काँग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे मंत्री जूली के जन्मदिन पर सादगीपूर्ण तरीके वितरित किए कम्बल
अलवर (राजस्थान) अलवर जिला महिला काँग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और कारागार विभाग के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का स्थानीय स्वरूप विलास होटल में गरीबों,विधवाओ , विकलांगों और वृद्ध महिलाओ को कम्बल वितरण कर जन्म दिवस सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का स्वागत अभिनंदन किया गया
नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली सरल और सौम्य व्यवहार और कुशल नेतृत्व के कारण जिले में काँग्रेस पार्टी को भारी मजबूती मिल रही है। इनकी काम करने की शैली के कारण ही नगरीय निकायों से पंचायत राज के सभी चुनावों मे ज़िले की जनता ने काँग्रेस पार्टी को प्रचण्ड बहुमत देकर विजयी बनाया है। उन्हाेने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री भँवर जितेन्द्र सिंह और पार्टी आलाकमान ने इन्हें जिस उम्मीद से राज्य मन्त्री से केबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति देकर जिले की जनता को सम्मानित किया है काँग्रेस पार्टी के नेता जिले की जनता की उम्मीद काे पूरा करने के लिए हर सम्भव कोशिश करेगे। इस अवसर पर नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व मे कम्बल वितरण कार्यक्रम में निर्मला शर्मा, कमला किरण सैनी , तारा शर्मा , मीरा जांगिड़, मीरा शर्मा , माया सैन ,शुशीला सैनी, भौती सैनी , भोली सैनी, पुष्पा देवी, मोनिका सैनी, ममता सैनी ,कमला धोबी, संपत्ति पांचाल, संतोष कंवर ,गीता देवी, सरला सैनी , शुशीला सैन , सुमन धानका , कल्लो सैनी ,रूढ़ि देवी ,सावित्री सैनी ,भगवती देवी , नज़मा खान, कोका देवी राणा , गीता बाई , चंदा देवी , शान्ति देवी गवारिया सहित सैकड़ों महिला शामिल हुई।