प्रधान व उपप्रधान सहित 7 पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थित में साधारण सभा की पहली बैठक हुई आयोजित, खाली कुर्सियां प्रतिनिधियों की देखती रही राह
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी)
पंचायत समिति भुसावर की साधारण सभा की पहली बैठक अम्बेडकर भवन में आयोजित की गई जिसमें प्रधान व उप प्रधान सहित मात्र 7 सदस्य ही उपस्थित रहे व वही ज्यादातर 24 पंचायतों में से सिर्फ 3 सरपंच ही पहली बैठक में मौजूद रहे पहली ही साधारण की सभा मे प्रधान व उप प्रधान विकास कार्यो के लिये तरसते रहे साथ ही पंचायत समिति सदस्यों ने भी अपने अपने विकास के मुद्दे उठाए वही जिला परिषद सदस्य किशनसिंह ने छोकरवाड़ा में पेयजल की टंकी लगवाने की मांग की
पंचायत समिति सदस्य मैनापुरा मोना बाई ने कहा आजादी के 70 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी गांव रास्तो के लिये तरस रहा है साथ ही मैनापुरा गांव में पहुँचने वाली 3 किलोमीटर की सड़क बिल्कुल न चलने योग्य बताई व शीघ्रता से निर्माण करवाने की मांग की,उप प्रधान सुश्री करिश्मा इंदोलिया ने कहा की ग्राम पंचायत में नहीं हुआ आज तक कोई विकास वही जिला परिषद सदस्य छमा देशराज जाटव ने बारोली मोड़ से गांव बारोली तक व बारोली से अटारीपुरा तक सार्वजनिक विभाग के बनबाने की मांग की, विकास अधिकारी वीरसिंह जाटव ने कहा कि सभी के कार्यो को जल्द की स्वकृति दी जायेगी व उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ ही सभी तरह के कार्यो को स्वकृति निकाली जाये।
- पंचायत समिति सदस्य प्रेमलता रामचंद्र सैनी ने प्रमुख्यता से उठाई मांग,
बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रेमलता रामचंद्र सैनी ने बताया कि आजादी के कई दशक बीत गए लेकिन ग्राम पंचायत में गांव बन्द का नगला जिसका आज तक राजस्व विभाग में कोई रिकॉर्ड नही व 2500 लोगो की आबादी होने के बाद भी शमशान के लिये तरस रहे वहां के ग्रामीण लोग व सरपंच पर पंचायत के लोगो के साथ भेदभाव करने के लगाए आरोप व सरपंच द्वारा बिना जन प्रतिनिधि के पूछे नही किये जाते कोई हस्ताक्षर ग्राम पंचायत के लोगो को जनप्रतिनिधि नही होने पर 10 दिन तक हस्ताक्षर करवाने के लिये करना पड़ता है इंतजार।
- ग्राम पंचायत सैंधली से जुड़ा है पूरा मामला।
साधारण सभा की पहली बैठक में सरपंच और पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषदों सदस्यों की कुर्सियां देखती रही राह,विकास अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी की मौजूदगी में हुई साधारण सभा की पहली बैठक,