विधायक बाबूलाल बैरवा ने गारू मे समर्सिबल बोरिंग का किया उद्धाटन
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) कठूमर क्षेत्र ग्राम पंचायत गारू में विधायक बाबूलाल बैरवा ने समर्सिबल बोरिंग और पानी की टंकी का फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर जिलाकांग्रेस के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा ने भी सड़क इंटरलॉकिंग मय नाली निर्माण कार्य व सार्वजनिक सिंगल फेस बोरिंग मय टंकी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक बाबूलाल बैरवा को गारू सरपंच राजेश सुरेन्द्र गोयल के नेतृत्व मे ग्रामवासियों द्वारा साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत सम्मान किया। आगंतुक अतिथियाे का भी साफा वंधन व माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। इस माैके पर विधायक बैरवा ने पशु उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने और गारू से मसारी तक लिंक रोड बनवाने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक बैरवा ने कहां मेरी विधानसभा मे विकास कार्यों की कमी नहीं आने दी जाएगी। और आगे भी तेजी के साथ विकास कार्य होते रहेंगे। इस दौरान विधायक ने आगामी पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य व प्रधान बनाने की व जिला परिषद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस माैके पर पूर्व प्रधान गाेपाल सिह, वीरू बैरवा, रूपा यादव, शिब्बोराम गुर्जर, कैलाश चन्द मीणा, घनश्याम शर्मा, सौखरी देवीसिंह, राजू ठेकेदार, सरोज प्रहलाद जाटव बसेठ, गोविन्द सिंह चौधरी, हरदयाल अवस्थी, नंदलाल चौधरी, विशंभर चौधरी हरवीर चौधरी, हरभजन ठेकेदार समूची, सुपरिया राठी, हरिश्चंद्र मीणा, संतोष कैरव सहित काफी संख्या मे गणमान्य व ग्रामीण माैजूद रहे।