शटर तोड़कर राशन डीलर की दुकान से गेंहू चोरी करने वाले 3 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड के नारेड़ा गांव में 15 दिन पहले राशन डीलर की दुकान का शटर तोड़कर 109 कट्टे गेहूं के चुरा ले जाने के मामले में आज बहरोड पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है । थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि बहरोड के नारेड़ा गांव में राशन डीलर के पुत्र विवेक शर्मा ने बहरोड थाने में मामला दर्ज कराया था कि एक फरवरी से 15 फरवरी के बीच राशन वितरण किया जाना था लेकिन 7 फरवरी को गेहूं के गोदाम में वितरण के लिए रखे गेहूं के 109 राशन के कट्टों को काटकर गेहूं चुराकर चोर ले गए थे । जिस पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश टीम गठित की गई । बहरोड dsp देशराज गुर्जर के नेतृत्व में गेहूं चोरी करने में जगह जगह दबिश दी गई । साथ ही मुखबिर व मोबाइल लोकेसन के आधार पर कुछ लोगो को हिराशत में लेकर पूछताछ की गई । जिस पर झुंझनु की बावरिया गैंग पर कार्यवाही करते हुए आज महिला सहित तीन लोगों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । वारदात के उपयोग पिकअप गाड़ी साथ ही चुराये गए गेहूं भी बरामद कर लिए गए है । पकड़े गए चारों बावरिया गैंग से है जो दिन में रेकी कर रात को वारदात को अंजाम देते है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है । आपको बता दे कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चोरी लूट डकैती की घटनाएं बढ़ रही है जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है । लेकिन क्षेत्र में अपराध कम नही होने का नाम नही ले रहा है । लगातार वारदाते बढ़ रही है ।