अवैध रूप से हो रही शराब बिक्री पर आबाकारी विभाग की कार्यवाही, बड़ी मात्रा से शराब जप्त आरोपी फरार
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सतवाडी में कोरोना-19 की गाइड लाइनो को पालन करने पर मंगलवार को शराब बेचने की सूचना पर छापामार कार्रवाही की है। पुलिस को देख शराब बेचने वाले मौके से फरार होगए है। पुलिस ने दुकान से भारी मात्रा में शराब बरामद कर दो जनो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिर्पोट दर्ज की है। थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया है की मुखविर खास से सूचना मिली सतवाडी मे शराब की दुकान में शराब बेची जा रही है। जॉच करने पर दो व्यक्ति अवेध रूप से शराब बिक्री कर रहे थे। जो पुलिस को आता देख गांव की तरफ भाग जाने मे सफल हो गए। पुलिस ने दुकान के अन्दर से शराब के बिक्री के पैसे व नीले ढक्कन के 38 पब्बे, कोस्ट्री क्लव के 42, युवराज फ्रुटी 8 पब्बा,विन्टेज औरेन्ज के 45, आईबी के11 पब्बे,एमसीडी के 6, आरएस के 7, आरसी के 2, ग्रीनलेवल की 1 ,ओसीके 11, ओसीके अध्धा 4,एमसीडी के 2 अघ्धा, आईबी की 2 बोतल, ग्रीन लेबल की 2बोतल, ओसी के एक बोतल, बीयर 9 बिक्री के 5280 रूपये बरामद किए है। पुलिस ने फरार बुराना निवासी चतर सिह गूर्जर, महमदपुर निवासी धर्मवीर ठाकुर के खिलाफ अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप मे मामला दर्ज किया गया है