सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के पुलिस ने काटे चालान
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ कस्बे में इन पुलिस प्रशासन ने शख्त रूख अपना रखा है। कोरोना को लेकर लगातार सड़क पर घूम रही पुलिस कस्बे में पैदल या बाईक पर घूमने वाले लोगों से उनके आने का कारण पूछा जा रहा है। जिस पर बिना किसी कारण के घूमने वाले लोग संतुष्टी पूर्वक जवाब नहीं दे पाते हैं और शख्त हिदायत देते हुए उनका चालान काटा जा रहा है ताकि आगे से घर से बाहर निकलें तो सौच समझकर निकलें।
आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जारी की नई गाईड लाईन की पालना करवाने के लिए बहरोड़ पुलिस प्रशासन ने शख्त रूख अपना रखा है। बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को घर में रहने की शख्त हिदायत भी दी जा रही है साथ ही उनके चालान भी काटे जा रहे हैं।