लोगो मे पुलिस का खौफ बढ़ा, फ्लेग मार्च के दौरान पतासा बनाने वाली भट्टी में ही छुप गए कारीगर
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) एडिशनल एसपी गुरूशरण राव और थाना अधिकारी विनोद सांखला ने कस्बे में फ्लैग मार्च कर लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए आह्वान किया। फ्लैग मार्च को देखकर रोजाना की तरह बाहर बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों में भाग दौड़ मच गई। इसं दोरान सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली कि पतासा बनाने वाले कारीगर पुलिस को देख पतासा बनाने वाली जमीन में बनी भट्टी में छुप गए। लेकिन बहरोड़ थाना अधिकारी विनोद सांखला ने ये सब देख उन लोगों को भट्टी से निकाला और उनको 14 दिन के लिए कोरंटाईम करने की बात कही। लेकिन उनके द्वारा माफी मांगी गई और दुबारा से घर से बहार नहीं निकलने की बात कही गई। जिस पर थानाधिकारी ने शख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। इसके बाद कस्बे में स्थित शहीद पार्क का भी निरीक्षण किया। जहां पर दर्जनभर लोग बैठे मिले। जिनको घर जाने की बात कहकर राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के नीतियों की पालना करने की बात कहकर घर भेज दिया।