कस्बें में ग्रामीणो ने रैली निकालकर दुशमन देश चीन के खिलाफ किया विरोध प्रर्दशन, चाईना वस्तुओं का बहिष्कार करने का दिया संदेश
रैणी:- रैणी कस्बें में ग्रामीणों ने भारत का दुशमन विरोधी देश चीन के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर चीनी सामानों का बहिष्कार कर जन संदेश रैली निकाली लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर चीन के खिलाफ विरोध संदेश लिखकर लोगों को जागरूक किया एवं चाईना वस्तुओं का बहिष्कार करने का संदेश दिया लोगों ने तख्तियों पर चीन के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करते हुए चीन तेरे टुकड़े तीन,चीन सेना मुर्दाबाद,जिनपिंग गिदड़ तेरी सामत आई
भारतीय सेना जिंदाबाद, 1 के बदले 100 सौ को मारेगें, चीन तुझे अब हम तेरे घर में घुसकर मारेगें, चीनी सामानों का बहिष्कार करों आदि तख्तियां पर संदेश लिखकर रैली निकाली, रैली कस्बें के समस्त मार्गों मुख्य बाजारों से होती हुई निकाली गई वही चाईना आइटमों की होली जलाकर चीन से निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने की शपथ ली लोगों के मन में दुशमन देश चीन के प्रति गुस्सा फूटा वही वीर शहीद सैनिंको की शहादत का बदला लेने की भावना से लोगो के दिल में भड़की आग दिखाई दी इस मौके पर रैणी कस्बें के अनेक लोग मौजूद रहें।
रैणी संवाददाता - योगेश गोयल की रिपोर्ट