विकास अधिकारी ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर बरात की बस का काटा चालान
कठुमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर उपखंड प्रशासन द्वारा कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालो पर सख़्ती से अनेक कार्यवाही की गई। इसके अलावा अनेक लोगों के चालान भी काटे गए
विकास अधिकारी डॉ समय सिंह मीणा ने बताया कि नगर पालिका खेड़ली में बिना अनुमति के 50 से ज्यादा व्यक्ति बैंड बाजों के साथ बारात निकाल रहे थे ।उनको रुकवा कर उनका 5000 का चालान काटा । इसके अलावा अलीपुर मोड़ पर स्थित चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश राज्य की एक बारात की बस में 50 से ज्यादा बाराती होने पर उसे रुकवा कर उसका ₹5000 का चालान काटा । उपखंड प्रशासन द्वारा क्षेत्र के मैरिज होमो में विवाह समारोह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन होने पर उनके चालान काटे गए। इस मौके पर विकास अधिकारी समय सिंह मीणा , तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह कुशवाहा, नगर पालिका ईओ किंग पाल सिंह द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।