ग्रामपंचायत करनिकोट के नयागांव में एफएफसी के तहत बोरिंग का विधि विधान से भूमि पूजन कर किया शुभारंभ
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी )उपखण्ड के ग्राम पंचायत में आज ग्राम पंचायत के अथक प्रयासों से हुआ बोरिंग का शुभारंभ।सरपंच पति कैलाश शर्मा ने बताया कि नए गांव में काफी दिन से पीने के पानी की किल्लत आ रही थी। इस समश्या को ध्यान में रखते हुए करनीकोट ग्राम पंचायत सरपंच पिस्ता देवी ने पीने के पानी की सुविधा के लिए एक बोरिंग एफएफसी के तहत लगवाने का निर्णय लिया जिसको आज सरपंच पति समाज सेवक कैलाश शर्मा सरपंच प्रतिनिधि की देखरेख में भूमि पूजन कर कार्य शुरू किया ।बोर्निग का शुभारंभ देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ी वह सरपंच को बहुत-बहुत धन्यवाद व ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्य की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार कार्य करने की अपेक्षा जताई। इस मौके पर समाज सेवक कैलाश शर्मा, रामपत यादव, वार्ड पंचों सहित बहुत से ग्रामीण उपस्थित रहे।