पसोपा के पहाड़ों पर हो खनन के विरोध मे साधु संतों ने पंचायत कर दी सामुहिक अनशन की चेतावनी
ब्रज के पर्वतों पर हो रहे खनन के खिलाफ 27 वे दिन भी धरना रहा जारी
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/पदम जैन) ब्रज के पर्वतों पर चल रहे खनन के खिलाफ 16 जनवरी से गाँव पसोपा में धरने पर बैठे आन्दोलनकारी साधु संतों ने गुरुवार को इसको लेकर पंचायत का आयोजन किया गया । जिसमे सर्वसम्मति से आदिबद्री पर्वत और मंदिर पर हो रहे विनाश को बंद करवाने के लिए देश भर के साधु संतों का व सभी अखाड़ों का आह्वान करने का निर्णय लिया गया है साथ ही यह भी तय हुआ कि अगर प्रशासन ने आदिबद्री व कंकाचल को अविलम्ब खनन मुक्त कर वन विभाग को सौपने का प्रस्ताव सरकार को नहीं भेजा तो साधु संत अनिश्चितकालीन सामुहिक अनशन पर बैठगें । आदिबद्री मंदिर के महंत व संरक्षण समिति के अध्यक्ष शिवराम दास ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि शीघ्र ही धार्मिक पर्वत आदिबद्री जो कि उनके के लिए साक्षात भगवान के ही रूप है, को सुरक्षित नहीं किया गया तो देश भर के सभी अखाड़ों के महंत, महामंडलेश्वर आदि सभी इस आंदोलन में कूद कर ब्रज की संस्कृति एवं पर्यावरण को बचाने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेंगे । इसके साथ ही मानमंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष व संरक्षण समिति के संरक्षक राधाकांत शास्त्री ने कहा की अगर प्रशासन ने 17 फरवरी तक दोनों पर्वतों को वन विभाग में सौपने का प्रस्ताव नहीं भेजा तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण, सरपंच व साधु संत जयपुर कूच करेंगें । इस मौके पर मुख्य रूप से पसोपा के सुल्तान सिंह, सरपंच विजयसिंह, सरपंच जलालखान, हरिबोल दास बाबा, भूरा बाबा, गोपाल दास, कृष्ण दास बाबा, ब्रजकिशोर बाबा, कृष्ण चैतन्य बाबा, ब्रजराज बाबा आदि ने अपने विचार रखे ।